युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर जोर

Advertisements

युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर जोर

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता विजय सिंह बीरूआ की अध्यक्षता में सोमवार को पीएम एफ एम‌ ई  योजना की समीक्षा बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई।

अपर समाहर्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने पर जोर दिया। इस दौरान जिला उद्यमी समन्वयक, एलडीएम तथा जीएम डीआइसी को निर्देश दिया गया कि सभी बैंकरों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर तय समय सीमा में लक्ष्य को पूरा किया जाए। उन्होंने पात्र आवेदनों को शीघ्र बैंकों में भेजने, रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने पर बल दिया। साथ ही मुद्रा लोन के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में उद्योग महाप्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, जेएसएलपीएस डीपीएम, डीडीएम नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top