युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है जनवादी नौजवान सभा

Advertisements

युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है जनवादी नौजवान सभा

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):भारत की जनवादी नौजवान सभा लोदना क्षेत्रीय कमिटी ने सोमवार को यमुना सहाय स्मृति भवन लोदना में डीवाइएफआइ की 45वीं स्थापना दिवस मनाया।  जिला कमिटी के सचिव नौशाद अंसारी ने संगठन का झंडोत्तोलन किया। सभी लोगों  ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया।  कामरेड शिव बालक पासवान ने  कहा कि  3 नवंबर1980 में भारत की जनवादी नौजवान सभा का गठन पंजाब के लुधियाना शहर में किया गया था। देश के अंदर युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है। संगठन नौजवानों को बेहतर रोजगार और बेहतर शिक्षा के अधिकार को संविधान में शामिल करने के लिए संघर्षरत है।  प्रजा पासवान ने कहा कि संगठन स्थानीय युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के सवालों पर हमेशा संघर्ष कर रही है। उन्होंने संगठन से जुड़ने की अपील नौजवानों से की।
मौके पर नीरज पासवान, नौशाद अंसारी,  नीरज पासवान, शिव बालक पासवान, कुंदन कुमार, विनोद पासवान, विनोद धारी, पप्पू पासवान, अर्जुन पासवान, भोला माली, हेमंत बाउरी, दीपक कुमार, शिव कुमार, बिट्टू कुमार, संजय पासवान, अमरजीत पासवान, इंद्रजीत पासवान, अफजल अंसारी, वंशी खान, मनोज कुमार, अर्जुन कुमार, संजय यादव आदि  शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top