युवा समर्पण’ संस्था के सदस्य निकले पदयात्रा पर, कांवरियों के लिए लगाएंगे सेवा शिविर

Advertisements

युवा समर्पण’ संस्था के सदस्य निकले पदयात्रा पर, कांवरियों के लिए लगाएंगे सेवा शिविर

डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद:

स्वयंसेवी संस्था युवा समर्पण के दर्जनों सदस्य रविवार को बाबा अजगैबीनाथ धाम, बाबा बैद्यनाथ धाम और बाबा बासुकीनाथ धाम की ओर श्रद्धा से ओतप्रोत पदयात्रा पर रवाना हुए। यह पदयात्रा श्रावण मास में भगवान शिव की भक्ति को समर्पित है।

संस्था के सदस्य सुबोध चौरसिया और चंदन अग्रवाल ने बताया कि इस धार्मिक यात्रा के दौरान राजगंज मुखिया वंदना बारूई और सामाजिक कार्यकर्ता पूजा मित्तल के सहयोग से कांवरिया पथ में दो स्थानों पर सेवा शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में कांवरियों को बिस्कुट, ठंडा पानी व शीतल पेय वितरित किए जाएंगे ताकि उनकी यात्रा सुखद और सहज हो सके। यात्रा में भाग लेने वाले प्रमुख सदस्यों में अजय राम, कुमार संस्कार, चंदन दे, संजय माहुरी, नितेश अग्रवाल, धीरन राम, सीताराम साव, मुकेश ठाकुर, विष्णु रवानी, पवन गुप्ता, बजरंगी रजक, रंजीत कुशवाहा, सूरज सोनी, निखिल दत्ता, शंभु पंडित, सिकंदर राम, रोहित कुमार और सुजल दे शामिल हैं।

यह पहल न केवल धार्मिक आस्था की मिसाल है बल्कि सामाजिक सेवा और सामूहिक सहयोग की भावना को भी दर्शाती है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top