Advertisements




युवा कांग्रेस ने चलाया पोस्टर अभियान

डीजे न्यूज, धनबाद: वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत गुरुवार को हाउसिंग कॉलोनी, जनता मार्केट, बस डिपो, सिटी सेंटर, लुबी सर्कुलर रोड, रणधीर वर्मा चौक एवं विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाया गया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव के नेतृत्व में युवाओं ने ब्राजिलियन मॉडल और वोट चोरी का सच जनता तक पहुँचाने के लिए पोस्टर अभियान चला चलाया गया।
जिलाध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि बीजेपी का यह माडल जनता के सामने है। अब जनता को भ्रमित करने वाले इस वोट चोरी मॉडल की हकीकत देश के सामने आ रही है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हर जगह खोल रहे हैं इस लोकतंत्र लूट।
वरिष्ठ कांग्रेसी जोगेंद्र सिंह योगी, विक्की कुमार, खुर्शीद अंसारी, सोनू यादव, रौशन सिंह, गौतम कुमार, विजय कुमार , सुमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
