

















































युवा दिवस पर युवाओं ने खेलकूद में दिखाया दम 

एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन आइवीडी टुंडी ने मनियाडीह में किया
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव युवा दिवस पर सोमवार को एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन आइवीडी टुंडी की ओर से मनियाडीह स्टेडियम में खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। इसमें विभिन्न खेलकूद जैसे लंबी कूद, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, कबड्डी, म्यूजिकल चेयर, इत्यादि का आयोजन
किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइवीडी अध्यक्ष
चांदमोहन राय, विशिष्ट अतिथि नारायण सिंह चौधरी, जागेश्वर प्रसाद सिंह, शक्ति हेंब्रम जाताखूंटी मुखिया प्रतिनिधि, पूज्यंती देवी उप मुखिया जाताखूंटी थे तथा मंच संचालन आइवीडी प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने किया।
निर्णायक की भूमिका में मुख्य निर्णायक मनोज पाठक, सहयोगी मनोज कुशवाहा, हर्ष राज एवं गौरव कुमार थे।
आयोजन को सफल बनाने में समिति की सदस्य प्रियंका कुमारी, रश्मि कुमारी, पायल कुमारी, कुमकुम कुमारी, कविता कुमारी, सुशील कुमार, बजरंगी, सनातन आदि ने सहयोग किया
लॉन्ग जंप बालिका
दीपाली, लखी, ममता
बालक वर्ग
सुशील, सनातन, बजरंगी,
100 मी बालिका वर्ग
वर्षा, दीपाली, नंदिनी,
200 मी बालक जूनियर वर्ग
राजीव, विशाल, वरुण,
200 मी सीनियर वर्ग बालक
बजरंगी, सनातन, सुशील
म्यूजिकल चेयर बालिका
अंजलि, रानी, राधा
सभी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी विजेता रानी लक्ष्मी बाई टीम एवं उपविजेता मां भवानी टीम रही ।



