आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में ऑन द स्पॉट मामलों का निष्पादन
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में ऑन द स्पॉट मामलों का निष्पादन
सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से ग्रामीणों को किया गया लाभान्वित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला अन्तर्गत आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के विभिन्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान वरीय अधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना को लेकर अलग कैम्प लगाया है, ताकि लोगों को आवेदन जमा करने में कोई समस्या न हो। वहीं अबुआ आवास योजना को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई। कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जिला स्तर से कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस हेतु ऑनलाईन सिस्टम के माध्यम से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ही रोजाना मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की इंट्री किया जायेगा। आवेदक भी अपना आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं और जिला स्तर की टीम द्वारा समस्याओं का समाधान व निष्पादन की गति की निगरानी करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराया जाएगा। पंचायत स्तरीय आयोजित शिविर में आधार पंजीकरण के 98, मनरेगा के 1622, अबुआ आवास योजना के 30013, 15वें वित्त आयोग के 36, आयुष्मान कार्ड के 190, बिरसा सिंचाई के 191, जन्म प्रमाण पत्र के 136, कंबल वितरण के 2218, जाति प्रमाण पत्र के 278, सामुदायिक वन पट्टा के 02, आधार कार्ड में संशोधन के 403, जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन के 13, मृत्यु प्रमाण पत्र में संशोधन के 01, आय प्रमाण पत्र में संशोधन के 05, भू अभिलेखों में सुधार के 135, राशन कार्ड के 736, राजस्व के 09, दिव्यांगता प्रमाण पत्र के 19, धोती साड़ी लूंगी वितरण के 2195, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 231,व्यक्तिगत वन पट्टा 60, केसीसी के 378, बिजली की समस्याएं 64, सीएम पशुधन योजना 830, संपति/भूमि मापी के 34, भूमि म्यूटेशन के 315, लगान रसीद 287, सर्वजन पेंशन योजना के 1706, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1683, श्रम पोर्टल नया पंजीकरण 231, जनजातीय कल्याण 46 तथा कुल 46,743 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 4002 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया तथा शेष आवेदन प्रक्रियाधीन है।
आज के कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना व गुरूजी स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन प्राप्त किये गये। वहीं बिरसा सिंचाई कूप, वन अधिकार पटटा का वितरण, साईकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, केसीसी व कम्बल का वितरण लाभुकों के बीच किया गया।
झारखण्ड में गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राज्य में 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण ऐसे विद्यार्थी, जो आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं, उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु झारखण्ड राज्य में गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू किया गया है। इससे राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र/संस्थान जैसे-इंजिनियरिंग, मेडिकल, लॉ, रिसर्च, आईआईटी, आईआईएम आदि में शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा हो सकेगी। इस योजना के अन्तर्गत 10/12वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रत्येक इच्छुक तथा अर्हत्ता प्राप्त विद्यार्थी को बैंकों से जोड़कर शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने का उद्देश्य है। इसके अलावा गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2023-24 से किया जाना है।
आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा सरकार की चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया।