गैर सरकारी संकल्प समिति ने की समीक्षा

0

गैर सरकारी संकल्प समिति ने की समीक्षा 

डीजे न्यूज, धनबाद ; झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति के सभापति केदार हाजरा की अध्यक्षता में धनबाद परिसदन के सभागार में गुरुवार को जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। सभापति ने बताया कि धनबाद जिले से झारखंड विधानसभा में 18 प्रश्न उठाए गए थे। मुद्दों में प्रमुख रूप से कोयले के अवैध खनन,  स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित मामले, शिक्षा संबंधी, धनबाद जिला में फ्लाईओवर निर्माण की मांग से संबंधित मामले,  रैयतों के मुआवजा एवं नौकरी से संबंधित मामले, राजस्व नुकसान के मामले, झरिया में आरएसपी कॉलेज निर्माण, टुंडी में अस्पताल निर्माण के मामले समेत कई अन्य मामलों की समीक्षा की गई। सभी विभागीय पदाधिकारी को 3 वर्ष  में किए गए कार्य से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की। साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जितने भी मामले विधानसभा समिति के सामने आए हैं उनकी विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराएं एवं उचित कार्रवाई करते हुए सभी मामलों के निष्पादन भी करें।

बैठक के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलकांत गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी  राजेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला सहकारिता पदाधिकारी रुमा झा, सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *