



यूनिटी मार्च में शामिल हुए धनबाद सांसद ढुलू महतो
डीजे न्यूज, धनबाद: बोकारो–चास के गरगा पुल परिसर में बुधवार को भारत के लौहपुरुष और राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘सरदार 150 यूनिटी मार्च’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कार्यक्रम में शामिल होकर गरगा पुल स्थित सरदार पटेल जी की आदमकद प्रतिमा पर 101 किलो की भव्य माला अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
जिला स्तरीय इस प्रेरणादायी पदयात्रा की शुरुआत सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ से हुई, जिसके पश्चात सांसद ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी की जीवन-दृष्टि, राष्ट्रभक्ति और अदम्य साहस आज भी युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रनिर्माण के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।
सांसद ढुलू महतो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरदार पटेल जी की जयंती पर आयोजित यह एकता मार्च युवाओं को राष्ट्रहित में संगठित रहने और देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने का सशक्त संदेश देता है।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन भारत की एकता, अखंडता एवं सांस्कृतिक गर्व को और अधिक मजबूत करते हैं तथा युवाओं को राष्ट्रसेवा की दिशा में सक्रिय होने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर एनएसएस, मेरा युवा भारत (MY Bharat), स्कूली छात्र-छात्राओं, विभिन्न युवा संगठनों तथा बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कार्यक्रम विशेष रूप से सफल और प्रभावशाली बन गया।