
यूनाइटेड मिल्ली फोरम ने किया विधायक का सम्मान समारोह
हुसैनाबाद के विकास पर जोर, फोरम ने सौंपा मांग पत्र
डीजे न्यूज, हुसैनाबाद, पलामू:
यूनाइटेड मिल्ली फोरम की ओर से हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव का सम्मान समारोह दाता नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान ने की, जबकि संचालन मास्टर जुबैर अहमद ने किया।
फोरम ने विधायक संजय कुमार सिंह यादव को अंगवस्त्र और फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फोरम की ओर से एक मांग पत्र भी सौंपा गया, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान की मांग की गई।
विधायक ने दिए विकास कार्यों के भरोसे
सम्मान समारोह के दौरान विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने कहा कि हुसैनाबाद के विकास को लेकर वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर कोयल मुख्य नगर की सभी वितरणी नहरों के पक्कीकरण का कार्य शुरू किया जा चुका है, जिससे सिंचाई की सुविधाएं बेहतर होंगी। साथ ही, सोन नदी से लिफ्ट कर पानी अन्य नदियों में गिराकर पूरे क्षेत्र में सिंचाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए भी कार्य चल रहा है। विधायक ने आश्वासन दिया कि यूनाइटेड मिल्ली फोरम की सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीति में अल्पसंख्यकों की भागीदारी पहले भी सुनिश्चित की गई थी और आगे भी इसे प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने घोषणा की कि हुसैनाबाद में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उर्दू स्कूलों को उत्क्रमित करने और डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “सभी के सहयोग से हुसैनाबाद विकास के मामले में पूरे राज्य में अग्रणी स्थान हासिल करेगा।”
फोरम की प्रमुख मांगें:
1. उर्दू विद्यालयों की मान्यता बहाल की जाए: वर्तमान में उर्दू विद्यालयों को सामान्य विद्यालय में परिवर्तित कर दिया गया है, जिसे पुनः उर्दू विद्यालय का दर्जा दिया जाए।
2. अल्पसंख्यकों को चुनावों में प्रतिनिधित्व मिले: नगर निकाय एवं पंचायत चुनावों में अल्पसंख्यकों को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए।
3. विधायक कोटे में अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी: विधायक कोटे की राशि में अल्पसंख्यकों को उनकी आबादी के अनुसार हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए।
4. उर्दू मध्य विद्यालय को मैट्रिक तक स्तरोन्नत किया जाए: प्रखंड के एकमात्र उर्दू मध्य विद्यालय, हुसैनाबाद को मैट्रिक स्तर तक अपग्रेड किया जाए।
5. सिंचाई सुविधाओं का विस्तार: विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं को विस्तारित और सुदृढ़ किया जाए।
6. स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार: अनुमंडलीय अस्पताल में महिला एवं शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति की जाए।
7. बिजली आपूर्ति में सुधार: हनुमान विगहा और जपला चौबे को शहरी फीडर से जोड़ा जाए।
समारोह में सैकड़ों लोग हुए शामिल
इस कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य डॉ. एजाज आलम, राज अली, कांग्रेस नेता हसनैन जैदी, कलामुद्दीन खान, नगर पंचायत के निवर्तमान उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, राजद के खुर्शीद अहमद, आमीन अली खान, जाफर इमाम, नेहाल असगर, मौलाना अब्दुल सलाम, प्रोफेसर निजामुद्दीन, मो. रशीद, असलम खान समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विधायक से हुसैनाबाद के विकास कार्यों को गति देने की अपील की और फोरम ने मांगों को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया।