Advertisements

यूजर चार्ज संग्रहण की प्रगति नहीं होने से नाराजगी
डीजे न्यूज, धनबाद:
नगर निगम अंर्तगत ठोस अपशिष्ट संग्रहण के विरुद्ध संग्रहित किए जाने वाले यूजर चार्ज एवं विज्ञापन के माध्यम से राजस्व स्रोत की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को हुई। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूजर चार्ज संग्रहण की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण नाराजगी व्यक्त की। संबंधित एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को संग्रहण सुधारने एवं उनके वरीय पदाधिकारी के साथ सामंजस्य स्थापित कर आगामी बैठक में बुलाने का निदेश दिया गया।
विज्ञापन के द्वारा राजस्व स्रोत को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए एवं वैसे विज्ञापन पट्ट जो धनबाद नगर निगम के स्तर से अधिष्ठापित किए गए हैं, का ऑप्शन के माध्यम से विज्ञापन स्रोत बढ़ाने का निर्देश दिया गया ।