
योजनाओं को समय पर करें पूरा, गुणवत्ता से न हो समझौता : उपायुक्त रामनिवास यादव
अनाबद्ध निधि की योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, विकास कार्यों में लाएं पारदर्शिता
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर जिला उपायुक्त श्री रामनिवास यादव ने आज अपने कार्यालय कक्ष में योजना विभाग अंतर्गत अनाबद्ध निधि के तहत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी योजनाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी की जाएं और कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं हो।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्रों और पुल-पुलियों से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में चल रही योजनाएं जनकल्याण से जुड़ी हैं और इन्हें पारदर्शिता व समयबद्धता के साथ पूरा करना बेहद जरूरी है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपयोगी योजनाओं को ही स्वीकृति दी जाए, और योजनाओं के पूर्ण होने के बाद उनका भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। इससे संसाधनों का उचित उपयोग सुनिश्चित होगा और जिले के समग्र विकास में तेजी आएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2 के कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बीसीडी, एनआरईपी, जिला कल्याण पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, तथा योजना शाखा के प्रधान सहायक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।