योजनाओं को शत-प्रतिशत करें क्रियान्वित : नमन प्रियेश लकड़ा

Advertisements

योजनाओं को शत-प्रतिशत करें क्रियान्वित : नमन प्रियेश लकड़ा

उपायुक्त ने किया समाज कल्याण शाखा का निरीक्षण

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय स्थित समाज कल्याण शाखा का सोमवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की और इन योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।

 

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से पोषाहार, पोषण ट्रैकर, समर अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY), सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और सखी वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप इन योजनाओं को 100% पूरा किया जाए ताकि लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके।

योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए समन्वय पर जोर

 

उपायुक्त ने कार्यालय कर्मियों को समय पर उपस्थित होने और योजनाओं को संगठित तरीके से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें, जिससे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शीघ्रता से जरूरतमंदों तक पहुंच सके।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, प्रशासी अधिकारी (सामान्य शाखा), प्रधान लिपिक (डीआरडीए एवं समाज कल्याण शाखा) समेत कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top