योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का दिया निर्देश

Advertisements

योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का दिया निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद:

झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति ने धनबाद सर्किट हाउस के सभागार में रविवार को  जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। अध्यक्षता समिति के सभापति सह धनबाद विधायक राज सिन्हा ने की। मौके पर समिति के सदस्य सह बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो भी उपस्थित थे।

डीसी आदित्य रंजन ने समिति के सभापति एवं‌ सदस्य का स्वागत किया।

बैठक के दौरान समिति के सभापति ने क्रमवार सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा की। विभागवार प्राप्त अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा कई आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए।

समिति ने पेयजलापूर्ति योजनाएं, शहरी जलापूर्ति योजनाएं, भूमि सुधार, खनन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, खाद्य आपूर्ति, वन, श्रम, ग्रामीण कार्य, कल्याण, पथ निर्माण, पशुपालन सहित अन्य विभागों की समीक्षा की।

समिति के सभापति ने सभी पदाधिकारियों को योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया। कई विभाग में आवंटन की कमी के कारण संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर राज्य मुख्यालय से इस बाबत पत्राचार करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथलेश प्रसाद, खनन इंस्पेक्टर सुमित कुमार, सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top