

योजनाओं के चयन में जन उपयोगिता का ध्यान रखें: उपायुक्त
डीजे न्यूज, धनबाद: विभिन्न निधि अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं के प्रगति की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को समाहरणालय में हुई। अध्यक्षता डीसी आदित्य रंजन ने की।
इस दौरान भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग(कार्य प्रमंडल) धनबाद, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, लघु सिंचाई विभाग, लघु प्रमंडल धनबाद, भवन निर्माण निगम लिमिटेड धनबाद, पथ प्रमंडल धनबाद एवं एनआरईपी द्वारा एजेन्सी वार विभिन्न मद से सभी कार्यान्वित योजनाओं (पूर्ण/अपूर्ण एवं अन्य) का अद्यतन प्रतिवेदन के साथ की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सड़को के मरम्मती कार्य तथा नए निर्माण कार्यों में प्रगति लाते हुए तय समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य समाप्त करने के निर्देश दिए। साथ हीं निरसा मुख्य सड़क को जाम मुक्त करने हेतु कार्य योजना तैयार करें। इसके अलावा भूमि अधिग्रहण के कारण लंबित चल रहे योजनाओं को जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं को पूर्ण करें। वहीं गया पुल अंडरपास के मरम्मती कार्य में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए।
ग्रामीण कार्य विभाग(कार्य प्रमंडल) तथा लघु सिंचाई विभाग, लघु प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को उपायुक्त ने निर्देशित किया की योजनाओं के चयन में जन उपयोगिता का ध्यान रखें। कार्य प्रारंभ करने से पूर्व ही भौतिक स्थिति का आकलन करे। यदि योजना से जन समूह लाभान्वित हो रहे हो तभी उस कार्य को करें। साथ हीं लघु सिंचाई विभाग, लघु प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया की तालाब निर्माण कार्य में यदि किसी रैयत द्वारा विवाद किया जाता है तो उसे रद्द कर नए स्थान को चिन्हित करें जहां तालाब निर्माण की आवश्यकता हो।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी कार्य एजेंसी के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि जितने भी योजना ठेकेदार के लापरवाही के कारण लंबित चल रहे वैसे कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर कार्रवाई करने हेतु अनुसंशा करें। साथ ही जिस भी जन कल्याणकारी योजना में कोई विवाद कर रहा हो तो वहां फोर्स मजिस्ट्रेट लगा कर कार्य सुनिश्चित करें।
भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल के कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को बचे हुए स्वास्थ उप केंद्र तथा बीपीएचयू निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ हीं रणधीर वर्मा चौक के आस पास बड़े पैमाने में स्किल सेंटर बनाने हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं नो कॉस्ट लो कॉस्ट असेसमेंट के बाद हाई कॉस्ट के लिए चिन्हित विद्यालयों में कार्य करने हेतु डीपीआर बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की कार्य योजना में बेहतरीन क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी, उत्कृष्ट प्ले ग्राउंड, स्टेज, बाउंड्रीवाल, एमडीएम किचन, डाइनिंग एरिया, शौचालय, पेयजल , हैंडवाश यूनिट, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, स्कूल का भव्य द्वार आदि के लिए आधारभूत संरचना निर्माण का ध्यान रखेंगे। कार्य उत्कृष्ट तथा उच्च कोटि का हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
भवन निर्माण निगम लिमिटेड, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल तथा एनआरईपी के कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित अभियंता को ससमय कार्यों को पूरा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित एजेंसी, ठेकेदार तथा अभियंता पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में उप विकास पदाधिकारी सादात अनवर, विशेष कार्य पदाधिकारी राजीव रंजन समेत सभी कार्य एजेंसी के कार्यपालक अभियंता, एई, जेई, डीएमएफटी की टीम मौजूद रही।

