योजना से लाभान्वित हो लाभुक : रामनिवास यादव 

Advertisements

योजना से लाभान्वित हो लाभुक : रामनिवास यादव 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला स्तरीय सलाहकार समिति (DLCC) की बैठक आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में नाबार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएमईजीपी, मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया, आरसेटी और स्वयं सहायता समूहों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभाग और बैंक मिशन मोड में काम करते हुए लंबित आवेदनों का शीघ्र निपटारा करें, ताकि किसी भी पात्र लाभुक को योजनाओं से वंचित न रहना पड़े।

उन्होंने सीडी रेशियो में सुधार करने और किसानों को शत-प्रतिशत केसीसी ऋण से आच्छादित करने का निर्देश दिया। साथ ही डेयरी, मत्स्य पालन, बकरी पालन और पशुपालन को प्रोत्साहन देने पर बल दिया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि महिला स्वयं सहायता समूहों की क्रेडिट लिकेज की समस्या को दूर करने के लिए प्रत्येक बैंक सप्ताह में एक दिन विशेष रूप से तय करेगा और उस दिन एसएचजी को ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top