योजना में तेजी लाए अधिकारी : उप विकास आयुक्त

Advertisements

योजना में तेजी लाए अधिकारी : उप विकास आयुक्त

डीजे न्यूज, देवघर
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार सोमवार को विकास भवन सभागार में उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में मनरेगा एवं आवास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चल रही योजनाओं की प्रगति, पारदर्शिता और समय पर पूर्णता पर विशेष बल दिया गया।

मनरेगा योजनाओं की समीक्षा
बैठक में शहीद पोटो हो खेल मैदान, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, एनएमएमएस एवं एरिया ऑफिसर ऐप से निरीक्षण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने भुगतान में किसी भी प्रकार की अड़चन रोकने के लिए एसएनए स्पर्श प्रणाली की विस्तृत जानकारी सभी अधिकारियों को दी। उन्होंने निर्देश दिया कि भुगतान विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए किया जाए।

इसके साथ ही पुराने कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, 75 प्रतिशत से अधिक भुगतान वाले कार्यों को प्राथमिकता देने तथा आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण जल्द पूरा कर संबंधित विभाग को हस्तगत करने का आदेश दिया गया।

आवास योजनाओं पर नाराजगी
बैठक के दौरान अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जनमन योजना और अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा में प्रगति कम पाई गई। इस पर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारियों और प्रखंड समन्वयकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि आवास समन्वयक प्रखंड कार्यालय में रहकर निरंतर निरीक्षण करें और योजनाओं की पूर्णता सुनिश्चित करें।

बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास शाखा देवघर हीरा कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक समेत जिला के आवास एवं मनरेगा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन ने साफ कर दिया कि योजनाओं की धीमी प्रगति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से कार्य पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top