Advertisements











योगिनी एकादशी में रविवार को इस्कॉन धनबाद में विशेष भागवत कथा एवं सन्डे फिस्ट का होगा भव्य आयोजन

डीजे न्यूज, धनबाद : योगिनी एकादशी के पावन अवसर पर इस्कॉन धनबाद द्वारा विशेष सन्डे फिस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा, हरि कीर्तन और हरि प्रसाद का रसास्वादन करने का सुअवसर मिलेगा।
श्रीमद्भागवत माहात्म्य में वर्णित है कि श्री भगवान चतुर्मुख ब्रह्मा से कहते हैं- “हे चतुर्मुख ब्रह्मा! जहाँ-जहाँ भागवत की कथा होती है, वहाँ मैं उसी प्रकार जाता हूं जैसे पुत्रवत्सला गाय अपने बछड़े के पीछे-पीछे जाती है”।
इस विशेष आयोजन में कथा वाचन करेंगे श्रीमान नामप्रेम प्रभु, जिनके मधुर वचनों एवं भागवत के अमृतमय रस से सभी श्रद्धालु लाभान्वित होंगे।













































