


योगासन प्रतियोगिता में टुंडी के लाल ने लहराया परचम, दो गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद:
राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में टुंडी के लाल आयुष बर्मन ने जूनियर बालक वर्ग में दो गोल्ड मेडल हासिल कर धनबाद और टुंडी को गौरवान्वित किया है। आयुष ने फारवर्ड बैंड योगासन तथा हैंड बैलेंस योगासन स्पर्धा में मेडल प्राप्त किया है। प्रतियोगिता का आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 बोकारो में 29 से 31 अगस्त तक की हुई थी। प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिले से चयनित योगासन खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।
आयुष की इस उपलब्धि पर टुंडी क्षेत्र में खुशी की लहर है। पूरे टुंडी में उनकी प्रशंसा की जा रही है। आयुष के योग शिक्षक (कोच) मनोज कुशवाहा जो पतंजलि योग से प्रशिक्षित हैं, ने बताया कि आयुष काफी मेहनती और लगनशील खिलाड़ी है। मनोज ने बताया कि इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में संसाधनों के कमी के बावजूद आयुष राज्य स्तर पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। आयुष अब राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर वर्ग में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा।

बताते चले कि आयुष प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी में नौवीं का छात्र है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिमन्यु कुमार ने आयुष को बधाई दी तथा कहा कि यह उपलब्धि हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। विद्यालय के दूसरे बच्चों के लिए आयुष एक प्रेरणा है। खेल शिक्षक जय कुमार एवं सभी शिक्षकों ने आयुष को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की । टुंडी के खेल प्रेमी लखन रविदास, दीपक सोनी पूर्व उप मुखिया टुंडी पंचायत, विकास सिंह, चंदन कुमार सिंह, तुलसी दान आदि ने आयुष को बधाई और शुभकामनाएं दी।
