योग, स्वदेशी और सेवा का संगम — पतंजलि स्थापना दिवस पर धूमधाम से मनाया गया समारोह

Advertisements

योग, स्वदेशी और सेवा का संगम — पतंजलि स्थापना दिवस पर धूमधाम से मनाया गया समारोह

डीजे न्यूज,गिरिडीह :
पतंजलि संस्थान एवं संगठन का स्थापना दिवस सोमवार को गुरु नानक पब्लिक विद्यालय, स्टेशन रोड गिरिडीह में बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, सनातन संघर्ष और निष्काम सेवा की 31 वर्ष की यात्रा पूरी होने पर आयोजित इस समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक योग एवं प्राणायाम से हुई। इसके बाद यज्ञ-हवन, भजन और सत्संग का आयोजन किया गया। अल्पाहार के उपरांत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
समारोह में गुरु नानक विद्यालय की प्राचार्य सपना कुमार और सचिन कुमार सिंह को सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संगठन हित में कार्य कर रहे कई योग शिक्षकों और कार्यकर्ताओं को भी सम्मान दिया गया।
70 वर्ष के वरिष्ठ योग साधक ने शीर्षासन, मयूरासन और बकासन का शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित कर दिया। संध्याकालीन योग क्लास के योग साधकों ने मां अंबे के गीत पर योग नृत्य पेश किया।
मीडिया कर्मियों को भी स्वदेशी सामग्री और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। योग प्रतियोगिता में सरिता प्रसाद और अनीता गंगा को पुरस्कार दिया गया, जबकि संगीत प्रतियोगिता में सुनील, अविनाश प्रसाद और राजू कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला।

नियमित नि:शुल्क योग कक्षाएं संचालित करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 70 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले योग साधकों — जिनमें निर्मल कौर, अविनाश प्रसाद, अनीता गंगा और अन्य शामिल थे — को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ने किया। संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह और अन्य वक्ताओं ने योग, आयुर्वेद और स्वदेशी जीवनशैली को अपनाने तथा अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में पतंजलि योग समिति, गुरु नानक विद्यालय प्रबंधन, विभिन्न प्रभागों के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों का सहयोग रहा। भोजन-प्रसाद के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top