यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेन 

Advertisements

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चलायी जाएगी स्पेशल ट्रेन 

डीजे न्यूज, धनबाद: ग्रीष्मकालीन ऋतु के मद्देनजर यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए गाड़ी संख्या 03379/03380 (धनबाद – लोकमान्य तिलक टर्मिनल –धनबाद ) धनबाद –कतरासगढ़ –चन्द्रपुरा –बोकारो थर्मल-बरकाकाना –पतरातू-खलारी-लातेहार-डालटनगंज –गढ़वा रोड –रेणुकूट-चोपन-सिंगरौली स्टेशन के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। देखिए विवरण:- 

गाड़ी संख्यागाड़ी का नामपरिचालन की तिथिपरिचालन का दिन 

03379, धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 08 अप्रैल से 24 जून तक  (12 फेरा ), मंगलवार को। 

03380, लोकमान्य तिलक टर्मिनल- धनबाद 10 अप्रैल से 26 जून तक (12 फेरा ), गुरुवार को। 

 

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial