

व्यवहार न्यायालय के निर्माण कार्यों का प्रधान जिला जज व डीसी ने किया निरीक्षण
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में चल रहे निर्माण और मरम्मति कार्यों की समीक्षा की गई। इससे पहले न्यायालय परिसर में बिल्डिंग कमेटी की बैठक प्रधान जिला जज मार्तण्ड प्रताप मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपायुक्त रामनरेश यादव समेत कार्यपालक अभियंता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के उपरांत प्रधान जिला जज और डीसी ने न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान रंगाई-पुताई, मरम्मति, पेवर ब्लॉक समेत अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के समय जिला जज मनोज चंद्र झा, कवलजीत चौपड़ा, एसके मोहंती, हरिओम कुमार, संजीव कुमार वर्मा, श्रुति कुमारी, एक्के वर्मा, राजेश कुमार बग्गा, एसके मिश्रा, सीजेएम, एसीजेएम, रजिस्ट्रार दानिश नवाज़ समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
