व्रतियों ने किया खरना पूजा, प्रसाद ग्रहण करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Advertisements

व्रतियों ने किया खरना पूजा,

प्रसाद ग्रहण करने श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को कतरास-बाघमारा कोयलांचल में व्रतियों ने  उपवास रख संध्या बेला में खरना पूजा किया। पूजा के दौरान व्रतियों ने भगवान सूर्य देव को खीर-रोटी का भोग अर्पित कर आराधना की।


सिजुआ, तेतुलमारी, सोनारडीह, निमतल्ला, सिनीडीह, खरखरी, मधुबन, बरोरा, बाघमारा, हरिणा, मुराईडीह, कतरास, तिलाटांड़ समेत आसपास के क्षेत्रों में खरना को लेकर लोग उत्सुक दिखाई दे रहा है ।


जानकारों ने बताया कि संध्या समय सूर्य देव को भोग लगाते वक्त विशेष सावधानी बरती जाती है। इस दौरान किसी भी प्रकार की आवाज न हो, इसका खास ध्यान रखा जाता है। मान्यता है कि पूजा के समय शोर-शराबा होने पर व्रती को बिना भोजन के रात बितानी पड़ती है। पूजा के उपरांत प्रसाद के रूप में खीर का भोग सभी लोगों में वितरित किया गया। खीर का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने श्रद्धा पूर्वक छठव्रतियों के घर जाकर खरना का प्रसाद ग्रहण किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top