


वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर का निधन
डीजे न्यूज, धनबाद : द टेलीग्राफ के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर का लंबी बीमारी के बाद 63 वर्ष की उम्र में 8 सितंबर को निधन हो गया उनका जन्म 1962 में बिहार के पटना शहर में हुआ था। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत 1984 में सन्डे मैगजीन से कि वह पत्रकारिता जगत के रीड थे उनके जाने से भारतीय पत्रकारिता को एक साहसी , निष्पक्ष और क्षेत्रीय राजनीति में गहरी समझ रखने वाले कलमकार से वंचित होना पड़ा
वह लगभग चार दशकों तक देश-विदेश में राजनीतिक रिपोर्टर और संपादक के दमदार उदाहरण रहे उनकी लेखनी का कोई शनि नहीं। एक लेखक के तौर पर उन्होंने कई पुस्तक लिखी जिनमें द मेकिंग ऑफ लालू यादव , सिंगल मैन : द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ नीतीश कुमार ऑफ बिहार , द ब्रदर्स बिहारी शामिल है। पत्रकारिता और लेखनी में उन्होंने कई पुरस्कार अपने नाम की है जिनमें राजनीतिक पत्रकारिता के लिए प्रेम भाटिया पुरस्कार और अप्पन मेनन फैलोशिप, कश्मीर पर पुस्तक कार्य हेतु दिया गया।
