वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

Advertisements

वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

जनसहभागिता से झारखंड होगा अग्रणी : हेमंत
डीजे न्यूज, रांची : नए वर्ष 2026 के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सांसद, शीर्ष अधिकारी और विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की। सभी ने मुख्यमंत्री को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस

मौके पर राज्य सभा सांसद महुआ माजी, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अपर मुख्य सचिव वंदना दादेल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अपर मुख्य सचिव मस्त राम मीणा, राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी, वित्त सचिव प्रशांत कुमार, सदस्य राजस्व पर्षद राजीव रंजन, एनएचएम अभियान निदेशक छवि रंजन, जियाडा के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन, नगरीय प्रशासन निदेशक

नैंसी सहाय, विशेष सचिव राजीव रंजन, आईजी एसटीएफ अनूप बिरथरे, उपायुक्त रांची मंजुनाथ भजंत्री और वरीय पुलिस अधीक्षक रांची राकेश रंजन मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने झारखंडवासियों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास में सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है। जन-सहभागिता और प्रभावी कार्यसंस्कृति के साथ सरकार विकास योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top