

वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के लिए कांग्रेस ने कसी कमर
गिरिडीह जिले के सभी प्रखंड व नगर कमेटी के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
डीजे न्यूज, गिरिडीह : वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए कांग्रेस संगठन ने कमर कस ली है। जिला स्तर पर अभियान के सुचारू संचालन और प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए सभी प्रखंडों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। पार्टी के नए जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने सभी प्रखंड अध्यक्षों और पर्यवेक्षकों से समन्वय स्थापित कर इस अभियान को मिशन मोड में पूरा करने का आह्वान किया है, ताकि गिरिडीह जिला प्रदेश स्तर पर एक मिसाल कायम कर सके।
जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने अपने दिशा-निर्देश में कहा है कि अभियान को पूरी गंभीरता से लेते हुए हस्ताक्षर अभियान को नियत समय में पूरा किया जाए। इस अभियान के माध्यम से जनता की आवाज़ को राहुल गांधी के नेतृत्व में मजबूत रूप से राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाएगा। सभी प्रखंड अध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान को गति दें और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें।
जिला कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की सूची जारी करते हुए जिम्मेदारियां सौंपी हैं
अशोक विश्वकर्मा – गिरिडीह सदर, पीरटांड़ और डुमरी
नेशाब अहमद – गांडेय
अनिल महथा – जमुआ
नरेश वर्मा – देवरी
गौतम सिंह – धनवार
एतवारी वर्मा एवं काज़ीमुद्दीन – बिरनी
मो. इकबाल – सरिया, बगोदर
मो. समीम – बेंगाबाद
समीर चौधरी एवं सैफुद्दीन खान – गिरिडीह नगर
मरगूब आलम – गावां
कपिल देव राय – तिसरी
जिला अध्यक्ष ने बताया कि सभी हस्ताक्षर किए हुए पत्र 14 अक्टूबर तक जिला कार्यालय में जमा करने हैं, ताकि उन्हें 15 अक्टूबर तक प्रदेश कार्यालय भेजा जा सके। संगठन ने अपील की है कि सभी साथी अभियान को जन-आंदोलन के रूप में लेते हुए राहुल गांधी के संकल्प “सच्चाई बनाम छल” की लड़ाई को जनता तक पहुंचाएं।
