वोट बैंक की राजनीति से आहत विश्वकर्मा समाज की महिला जिलाध्यक्ष समेत पूरी टीम ने दिया इस्तीफा

Advertisements

वोट बैंक की राजनीति से आहत विश्वकर्मा समाज की महिला जिलाध्यक्ष समेत पूरी टीम ने दिया इस्तीफा

उषा कुमारी बोलीं–समाज के विकास नहीं, वोट बैंकिंग पर हो रहा जोर

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज की नवनिर्वाचित महिला जिलाध्यक्ष उषा कुमारी ने बुधवार को अपने दर्जनों पदाधिकारियों व सदस्यों समेत पद से इस्तीफा दे दिया। इस संबंध में शाम 4 बजे नया परिषदन भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने त्यागपत्र की घोषणा की।

त्यागपत्र देने वालों में उपाध्यक्ष रेखा शर्मा, संयुक्त सचिव संजना शर्मा, सरिता देवी, ललिता देवी समेत कई महिला पदाधिकारी शामिल थीं। प्रेसवार्ता में उषा कुमारी ने कहा कि 7 सितंबर को महिला समिति का गठन वोट बैंक की राजनीति के तहत किया गया था, जिसमें समाज की महिलाओं को कठपुतली की तरह इस्तेमाल करने का प्रयास हुआ। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान और विकास की कोई सोच नहीं है, केवल वोट बैंकिंग की जा रही है। इसी कारण हम सबने स्वेच्छा से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया। उन्होंने आगे कहा कि उनका लक्ष्य समाज को जागरूक करना और महिलाओं के अधिकारों के लिए घर से बाहर निकलकर संघर्ष करना है। आने वाले दिनों में वे समाज को मनमाने ढंग से चलाने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों को भी उजागर करेंगी। उषा कुमारी ने स्पष्ट कहा कि यदि उन्हें महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर जिम्मेदारी दी गई थी, तो उनके प्रस्तावों पर अमल होना चाहिए था, न कि उनकी बातों को नजरअंदाज किया जाता।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top