वनवासी और शहरवासी अब अलग नहीं, हम सभी भारतवासी : प्रकाश सेठ

Advertisements

वनवासी और शहरवासी अब अलग नहीं, हम सभी भारतवासी : प्रकाश सेठ

वनवासी हितों की रक्षा के संकल्प के साथ पालगंज में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत स्थित शहीद सीताराम उपाध्याय किसान प्रशिक्षण भवन सह उत्पादन केंद्र, महादेव मंडा में मंगलवार को गिरि वनवासी कल्याण परिषद संथाल परगना, जिला गिरिडीह की ओर से पांच दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। यह शिविर 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गिरिडीह नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर प्रकाश सेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय महासमिति सदस्य ग्रीष्म कुमार भक्त, प्रांत कार्यालय प्रमुख वंदे उरांव, विभाग संगठन मंत्री विजय टुडू, प्रांतीय टोली सदस्य शरत चंद्र भक्त, जिला संगठन मंत्री दीपक सोरेन, महिला प्रमुख बबली देवी, संच प्रमुख कैलाश महतो, चिकित्सा सहायक नीलकंठ मल्लाह और संजय रंजन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, भगवान श्रीराम, भगवान बिरसा मुंडा और वनवासी कल्याण आश्रम के संस्थापक बाला साहब देशपांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
विभाग संगठन मंत्री विजय टुडू ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना 26 दिसंबर 1952 को बाला साहब देशपांडे ने की थी। उसी के अंतर्गत संथाल परगना में गिरि वनवासी कल्याण परिषद काम कर रही है, जो वनवासियों के हितों की रक्षा और विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि झारखंड को तीन प्रांतों — संथाल परगना (दुमका), रांची और लोहरदगा — में बांटा गया है। परिषद द्वारा बनवासी गांवों के सर्वे के लिए 50 विस्तारकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिन्हें गांडेय, डुमरी और पीरटांड़ प्रखंडों के विभिन्न गांवों में भेजा जाएगा।
मुख्य अतिथि प्रकाश सेठ ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र निर्माण के कार्य में समर्पित है और गिरि वनवासी कल्याण परिषद शहर और गांव के बीच सेतु का काम कर रही है। उन्होंने कहा, “वनवासी और शहरवासी अब अलग नहीं, हम सभी भारतवासी हैं। भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने के लिए संघ और उसके कार्यकर्ता निरंतर काम कर रहे हैं।”

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top