वज्रपात से कुड़को शिव मंदिर का गुम्बज क्षतिग्रस्त

Advertisements

वज्रपात से कुड़को शिव मंदिर का गुम्बज क्षतिग्रस्त

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : हरलाडीह ओपी क्षेत्र के कुड़को पंचायत अंतर्गत स्थित प्राचीन शिव मंदिर सोमवार की देर शाम वज्रपात की चपेट में आ गया। गरज-तड़क के साथ हुई तेज बारिश के बीच मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का गुम्बज बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

वज्रपात की घटना से गुम्बज का बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर पड़ा, जिससे मंदिर की संरचना को गंभीर नुकसान पहुंचा है। कुड़को पंचायत निवासी एवं प्रखंड उप प्रमुख महेंद्र महतो ने बताया कि जोरदार आवाज के साथ बिजली गिरने से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, सौभाग्य से उस समय मंदिर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह शिव मंदिर वर्षों पुराना धार्मिक स्थल है, जहाँ आस-पास के कई गांवों के श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। मंदिर का गुम्बज क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में निराशा और चिंता व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र जीर्णोद्धार की व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालु पुनः सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top