
विविधता में एकता का शानदार नजारा, सलूजा गोल्ड स्कूल में गूंजा कबड्डी का जोश
कबड्डी के महाकुंभ में झारखंड-बिहार की 50 से अधिक टीमें आमने-सामने
सीबीएसई बोर्ड ने बेहतर प्रबंधन देखते हुए इस वर्ष भी दिया सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल को मेजबानी का जिम्मा : जोराव सिंह सलूजा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार से कबड्डी का महाकुंभ शुरू हो गया। झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों से आई 50 से अधिक टीमें अपने-अपने विद्यालय के झंडों और रंग-बिरंगे परिधानों के साथ जब मैदान में उतरीं, तो दृश्य देखते ही बनता था। टीमों की कतार ने विविधता में एकता की भावना को और सशक्त कर दिया। मैदान में खड़े खिलाड़ियों का उत्साह और जोश दर्शकदीर्घा को भी रोमांचित कर रहा था।
प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 10 बजे हुआ। इस अवसर पर सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक
जोरावर सिंह सलूजा, निदेशक रमनप्रीत कौर सलूजा, स्कॉलर बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला, डीएलएड, स्कॉलर बीएड कॉलेज की प्रमुख हरदीप कौर, बीएनएस डीएवी स्कूल के प्राचार्य सचिन गर्ग, सीसीएल डीएवी स्कूल के प्राचार्य ओपी गोयल, आब्जर्वर गोविन्द झा और योगेश पांडेय, तकनीकी सदस्य प्रसाद महतो, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा, खेल हस्ती धनञ्जय राय, घनश्याम रजक और अजय सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उद्घाटन के बाद विद्यालय परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता की रूपरेखा और उद्देश्यों को मीडिया के साथ साझा किया गया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर देती है, बल्कि संस्कृति के संगम और सामाजिक एकता का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा विद्यालय के बेहतर प्रबंधन को देखते हुए, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता का आयोजन सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल को सौंपा गया है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी आने वाली टीमों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं और आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी टीम प्रतिबद्ध है।
समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता का पहला मुकाबला अंडर-17 बालक वर्ग में दून ग्लोबल बनाम साउथ पॉइंट बुंडू के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मैच प्रतिभा पलवान स्कूल और लेडी केसी रॉय के बीच हुआ। दर्शकों को पहले ही दिन से रोमांचक खेल का लुत्फ मिला और आने वाले दिनों में मुकाबलों का उत्साह और बढ़ने की संभावना है।