Advertisements

वित्तीय समावेशन व प्रबंधन पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
डांगी मोड़ स्थित आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं के लिए वित्तीय समावेशन एवं प्रबंधन पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर जेएसएलपीएस धनबाद के शैलेश रंजन ने प्रशिक्षु दीदीओं को संबोधित करते हुए वित्तीय समावेशन एवं प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि गांव में वित्तीय समावेशन का प्रचार प्रसार अधिक होने से वित्तीय प्रबंधन में सहयोग मिलेगा तथा गांव के विकास में मदद मिलेगी। केंद्र के निदेशक अविनाश चंद्र, वीरेंद्र कुमार सिंह आदि थे।