वित्तीय साक्षरता के महत्व से अवगत हुए विद्यार्थी

Advertisements

वित्तीय साक्षरता के महत्व से अवगत हुए विद्यार्थी

डीजे न्यूज, धनबाद: भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची क्षेत्रीय कार्यालय ने ‘जादू से जागरूकता’ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को लायंस पब्लिक स्कूल में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

इसमें लायंस पब्लिक स्कूल सहित उच्च विद्यालय प्रधानखंता, अपग्रेडेड गर्ल्स उच्च विद्यालय दूधिया, अपग्रेडेड उच्च विद्यालय बरदाहा, पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलियापुर, प्रोजेक्ट हाई स्कूल शीतलपूर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रंगामाटी, +2 हाई स्कूल बलियापुर, पीएम श्री अपग्रेड उच्च विद्यालय डांगेपारा, गर्ल्स हाई स्कूल बलियापुर के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची कार्यालय के क्षेत्रीय निदेशक  प्रेम रंजन प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये वित्तीय साक्षरता के प्रसार के महत्व पर प्रकाश डाला तथा वर्तमान परिदृश्य में केंद्रीय बैंक के बुनियादी व विकासात्मक कार्यकलापों, बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग तथा सतर्कता और वित्तीय जन-जागरूकता के विभिन्न पहलुओं से छात्रों को परिचित कराया।

कार्यक्रम में ‘जादू से जागरूकता’ के माध्यम से बैंकिंग, बजट, बीमा एवं निवेश आदि से जुड़े अनेक वित्तीय संदेशों को प्रसारित किया गया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top