
वित्तीय गबन के आरोपों से डॉ. आरके शर्मा मुक्त
गोविंदपुर लायंस क्लब की सदस्यता एक माह के लिए पुनः बहाल
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर लायंस क्लब की बैठक शनिवार को होटल मधुबन में हुई। अध्यक्षता लायंस इंटरनेशनल द्वारा नियुक्त काउंसिलेटर पूर्व जिलापाल प्रदीप चटर्जी ने की। बैठक में गत वर्ष 10 सितंबर को वित्तीय अनियमितता के आरोपों में क्लब की सदस्यता से बर्खास्त डॉ. आरके शर्मा की सदस्यता एक माह के लिए पुनः बहाल कर दी गई। इस दौरान गोविंदपुर लायंस क्लब से स्थानांतरण पत्र लेकर डॉ. शर्मा अन्यत्र किसी भी लायंस क्लब की सदस्यता ले सकते हैं। बैठक में पूर्व में लगे सभी प्रकार के वित्तीय गबन के आरोपों से भी उन्हें मुक्त कर दिया गया। बैठक में अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, सचिव एसके राय, अशोक जायसवाल, डॉ. यूएल विश्वकर्मा, एमएल शर्मा, राजेश जायसवाल, अनुराग प्रदीप, कमल अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, संतोष सोनी, राकेश कुमार, प्रशांत सिंह, कैलाश दुदानी, सतीश सरिया, रामकृष्ण शर्मा, डॉ. उज्ज्वल आजाद आदि मौजूद थे।