विश्व आदिवासी दिवस : जामताड़ा में फुटबॉल टूर्नामेंट से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तक की रूपरेखा तय

Advertisements

विश्व आदिवासी दिवस : जामताड़ा में फुटबॉल टूर्नामेंट से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तक की रूपरेखा तय

डीजे न्यूज, जामताड़ा : 9 अगस्त को आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जामताड़ा में भव्य आयोजन की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय परिसर में आयोजन समिति की अध्यक्ष अमिता टुडू की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, जिम्मेदारियों के बंटवारे और व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष का आयोजन और भी समृद्ध व आकर्षक बनाने के लिए तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जो 4, 5 एवं 6 अगस्त को गांधी मैदान में खेली जाएगी। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 16 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट संचालन की जिम्मेदारी गिरिजानन्द हेमब्रम और बलदेव मुर्मू को सौंपी गई है।

7 अगस्त को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय में शाम 3:30 बजे से बच्चों के लिए भाषण एवं चित्रांकन प्रतियोगिता होगी। इसका विषय “विश्व आदिवासी दिवस” एवं “हमारे महापुरुष” रखा गया है, जिससे बच्चों को अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझने और प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।

मुख्य समारोह 9 अगस्त को गांधी मैदान में होगा, जिसके लिए पंडाल निर्माण और मंच सज्जा की तैयारियों पर भी बैठक में विचार हुआ। संबंधित ठेकेदार को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही आयोजन में संभावित खर्च और फंडिंग के स्रोतों पर भी गंभीर चर्चा हुई। बैठक में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की, मांझी परगना सरदार महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा, सिदो कान्हू मुर्मू सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद टुडू, दिशोम गोडेत के प्रधान संपादक विलियम हांसदा, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सुधीर सोरेन, मुखिया सुखेन्द्र टुडू सहित कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आयोजन समिति ने संकल्प लिया कि पिछले वर्षों की कमियों को इस बार पूरी तरह दूर किया जाएगा और कार्यक्रम को भव्य, गरिमामयी तथा जनसरोकारों से जुड़ा बनाया जाएगा। समिति का मानना है कि यह आयोजन न केवल आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान और गौरवशाली इतिहास को उजागर करेगा, बल्कि आम जनता में सम्मान और जागरूकता की भावना को भी मजबूत करेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top