विशेष ग्राम सभा आयोजित कर विलेज एक्शन प्लान पारित

Advertisements

विशेष ग्राम सभा आयोजित कर विलेज एक्शन प्लान पारित

डीजे न्यूज, धनबाद: आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत धनबाद जिले के इस योजना के तहत चयनित ग्रामों मेँ ग्राम विजन प्लान के लिए बनाए गए विलेज एक्शन प्लान को विशेष ग्राम सभा आयोजित कर पारित किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों  ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपने गाँव के विकास की रूपरेखा तैयार करने में भागीदारी सुनिश्चित की ।

भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा पूरे देश में आदि कर्मयोगी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय बहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों को वर्ष 2030 तक विकसित बनाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु देशभर में 1 लाख गांवों का चयन किया गया है, जिनमें 50 प्रतिशत से अधिक आबादी जनजातीय समुदाय की है। इसी क्रम में धनबाद जिले के कुल 196 गांवों का चयन किया गया है।

अभियान के अंतर्गत इन गांवों में प्रशिक्षित पदाधिकारियों के साथ व्यापक बैठक आयोजित की गई। तत्पश्चात् प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ मिलकर चयनित गांवों का भ्रमण किया गया तथा कई चरणों में बैठकों के माध्यम से प्राथमिक योजनाओं और आवश्यकताओं का आकलन किया गया। प्रत्येक गांव के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों की व्यक्तिगत एवं सामुदायिक आवश्यकताओं को शामिल किया गया है।
इसी उद्देश्य से इन गांवों में आदि सेवा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिन्हें गांवों के विकास हेतु एक प्रभावी प्राधिकृत केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है। आदि सेवा केंद्र गांव की सभी आवश्यकताओं का समाधान करने और ग्रामीणों की शिकायतों का निवारण करने के साथ-साथ विभिन्न विभागों की योजनाओं का क्रियान्वयन भी करेगा। सभी विभागों के अधिकारी इन केंद्रों के माध्यम से ग्राम स्तर की जरूरतों का संज्ञान लेंगे और आवश्यक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करेंगे।
धनबाद जिले में जिला प्रशासन द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। सभी चयनित गांवों के लिए विस्तृत एक्शन प्लान तैयार कर भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है।
इस अभियान को लेकर चयनित सभी गांवों के ग्रामीणों में अत्यधिक उत्साह देखा जा रहा है। जिला प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि वर्ष 2030 तक इन गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top