



विरमित किए गए आठ सहायक आचार्य

बच्चों को नवाचारी माध्यम से बनाएं शिक्षित: दिलीप कुमार कर्ण
बच्चे स्कूल के रत्न, तराशने का कार्य सहायक आचार्यों का: राजकुमार वर्मा
डीजे न्यूज, धनबाद: राजकीयकृत मध्य विद्यालय दुर्गामंदिर , नगरपालिका , धनबाद में बुधवार को आयोजित सादे समारोह में प्रतिनियोजित 8 सहायक आचार्यों को उनके नियमित पदस्थापन के उपरांत विरमित कर दिया गया । विरमन पूर्व सभी आचार्यों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण ने कहा कि विगत दो सप्ताहों में आप सभी को शिक्षा विभाग के विभिन्न आयामों , यथा , प्रोजेक्ट रेल , प्रोजेक्ट इंपैक्ट , लेसन प्लान ,मध्याह्न भोजन , पंजी संधारण , प्रयास , बाल संसद , विभिन्न अवकाश की जानकारी , आदि समेत एक प्रभारी के रूप में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई । अब समय आ गया है कि इन समस्त सीखे गए अनुभवों का लाभ अपने पदस्थापित विद्यालय को दें । बच्चों को शिक्षित करना मूल कार्य हैं जिसे विभिन्न नवाचारी माध्यम से शिक्षित बनाएं । एफएलएन का मुख्य कार्य को करते हुए बच्चों को भाषा एवं संख्याज्ञान से समृद्ध कराएं ।
वरीय शिक्षक राज कुमार वर्मा ने कहा कि सभी बच्चे स्कूल के रत्न हैं जिसे तराशने का कार्य आपको करना है । बच्चे हैं तभी विद्यालय है , अतः उनके नामांकन और नियमित उपस्थिति पर फोकस करें । विभागीय जानकारी को अपनाएं और उसे हमेशा सीखने की ओर अग्रसर रहें ।
सभी के चेहरे पर पदस्थापन और नई नियुक्ति की खुशी की झलक थी ।
बाद में स्कूली बच्चों ने भी अपने तरीके से उन्हें विदाई दी । विरमित होने वाले शिक्षकों में प्रवीण कुमार सिन्हा, निर्मल महतो , नेहा सत्यार्थी , सतीश साह , सुनीता कुल्लू , राहुल पांडे , सुरेश कुमार और आदित्य यादव थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण , राज कुमार वर्मा , धीरज कुमार , चिंतामणि कुमारी , शुभम लाल दास आदि थे ।
