विरेंद्र महथा हत्याकांड का देवघर पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

विरेंद्र महथा हत्याकांड का देवघर पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

डीजे न्यूज, देवघर : देवघर के बहुचर्चित विरेंद्र महथा हत्याकांड में नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में गला दबाकर और ईंट-पत्थर से हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

नगर थाना क्षेत्र में हुए विरेंद्र महथा हत्याकांड में पुलिस ने रोहित कुमार उर्फ रोहित महथा और सिकंदर महथा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने गला दबाने और ईंट-पत्थर से वार कर हत्या करने की बात स्वीकार की। इस मामले में मृतक की मां सुलोचना देवी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें रोहित महथा, देव कुमार, सुमन कुमार, कर्मवीर महथा, हीरा महथा सहित अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था।

गौरतलब है कि 30 जून को विरेंद्र महथा का शव सलौनाटांड़ पार्क के पास स्थित तालाब के निकट बरामद हुआ था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

पुलिस अब भी अन्य नामजद और अज्ञात फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। नगर थाना की टीम ने मामले को सुलझाने में गंभीरता दिखाई है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्त में लेने का दावा किया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए सभी दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top