विपक्ष ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक समझ बरगलाने का किया काम : बालमुकुंद सहाय

Advertisements

विपक्ष ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक समझ बरगलाने का किया काम : बालमुकुंद सहाय

वक्फ सुधार जनजागरण अभियान को लेकर भाजपा की संयुक्त कार्यशाला आयोजित

डीजे न्यूज, धनबाद :

धनबाद ग्रामीण एवं महानगर भाजपा द्वारा संयुक्त रूप से वक्फ सुधार जनजागरण अभियान को लेकर जिला कार्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य वक्फ सुधार की जानकारी गांव-गांव में अल्पसंख्यकों के बीच जाकर देना है।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष सह कार्यशाला के मुख्य वक्ता बालमुकुंद सहाय ने कहा कि विपक्ष अब तक अल्पसंख्यकों को वोट बैंक समझते हुए उन्हें बरगलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्ष 2013 में तुष्टीकरण के लिए वक्फ में संशोधन किया था, वहीं मोदी सरकार ने मुसलमानों के हित को ध्यान में रखकर संशोधन किया है।

हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन सह कार्यशाला के सह वक्ता मोहम्मद रिजवान खान ने कहा कि कांग्रेस के वक्फ संशोधन अधिनियम के बाद वक्फ की संपत्ति में अचानक बेहताशा वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास की राजनीति करती है और मोदी सरकार द्वारा किया गया संशोधन आम मुसलमानों के हित में है। उन्होंने कहा कि वक्फ की इतनी संपत्ति होने के बाद भी मुसलमानों का समुचित विकास नहीं हुआ है।

कार्यशाला की अध्यक्षता और संचालन

कार्यशाला की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवन राय ने की, जबकि स्वागत भाषण ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने दिया। संचालन महामंत्री मानस प्रसून ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मनोज मिश्रा ने किया।

कार्यशाला में उपस्थित लोग

कार्यशाला में सत्येंद्र कुमार, धर्मजीत सिंह, राजकुमार अग्रवाल, तारा देवी, शेखर सिंह, मोहन कुंभकार, जहीर अंसारी, धनेश्वर महतो, अजय निषाद, विष्णु त्रिपाठी, बबलू फरीदी, शकील राणा, जलाल अंसारी, जहिद खान, रतिरंजन गिरि, रामप्रसाद महतो, बलदेव महतो, प्रकाश बाऊरी, संजय महतो, निककंठ रवानी, रमा सिन्हा, फूल जोशी, रीता प्रसाद, रंजीत सिंह, विरंची सिंह, अरविंद पाठक, विश्वजीत मुखर्जी, गोपाल भारती, उचित महतो, टेकलाल महतो, बच्चा गिरि, तमाल राय, तालेश्वर साव, टुन्ना सिंह आदि ने भाग लिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top