विनोद मिश्रा के लाल सलाम के नारों से गूंज उठा बिरनी 

Advertisements

विनोद मिश्रा के लाल सलाम के नारों से गूंज उठा बिरनी 

भाकपा माले ने मनाया विनोद मिश्रा का 27वां बलिदान दिवस

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : गुरुवार को बिरनी प्रखंड की सभी 28 पंचायतों में भाकपा माले ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वर्गीय विनोद मिश्रा का 27वां बलिदान दिवस मनाया। इस अवसर पर भाकपा माले के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने स्व. विनोद मिश्रा के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की और एक मिनट का मौन धारण किया। इसके बाद जोरदार “लाल सलाम” के नारों से पूरा बिरनी क्षेत्र गूंज उठा।

इस क्रम में उपस्थित लोगों ने आगामी 16 जनवरी को बगोदर में आयोजित होने वाली विधायक स्वर्गीय महेंद्र सिंह की बलिदान दिवस एवं संकल्प सभा को सफल बनाने का संकल्प लिया। भाकपा माले नेताओं ने कहा कि 16 जनवरी को बिरनी प्रखंड के सभी गांवों से समर्थक, कार्यकर्ता एवं आम लोग हजारों की संख्या में बगोदर पहुंचेंगे।

बलिदान दिवस एवं संकल्प सभा की तैयारी को लेकर भाकपा माले द्वारा हर गांव में बैठकें की जा रही हैं, जहां विधायक स्वर्गीय महेंद्र सिंह के कार्यकाल, उनके संघर्ष और जीवन पर चर्चा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही 16 जनवरी को बगोदर में आयोजित बलिदान दिवस एवं संकल्प सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव शेखर शरण दास ने कहा कि भाकपा माले हमेशा गरीब किसानों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक वर्ग की लड़ाई सड़कों से लेकर सदन तक लड़ती रही है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय महेंद्र सिंह गरीबों के मसीहा थे और उनकी आवाज आज भी खेतों और खलिहानों में हर किसान और मजदूर के कानों में गूंज रही है। स्व. महेंद्र सिंह हर विभाग के प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों से मुखर होकर जवाब देते थे और उनकी सटीक बातों के आगे प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी मात खा जाते थे।

कार्यक्रम में राज्य कमेटी सदस्य सीताराम सिंह, प्रमुख रामु बैठा, राजेश विश्वकर्मा, टेकनारायन सिंह, मुंशी विश्वकर्मा, सीताराम पासवान, अश्रेष तुरी, मुस्तकीम अंसारी, असगर अली, सागिर अंसारी, सहदेव यादव, सूर्यदेव तुरी, पिंटू यादव, टेकनारायन पंडित सहित अन्य नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top