विकास योजनाओं में विलंब बर्दाश्त नहीं, जमीन से जुड़े सभी कार्य तय समय पर करें पूर्ण: उपायुक्त

Advertisements

विकास योजनाओं में विलंब बर्दाश्त नहीं, जमीन से जुड़े सभी कार्य तय समय पर करें पूर्ण: उपायुक्त

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में भू-अर्जन एवं भू-हस्तांतरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भू-अर्जन से जुड़े कार्यों को लंबित नहीं रखें और समस्याओं का समाधान आपसी समन्वय से करें।

उन्होंने कहा कि योजनाओं के स्थल चयन, भू-अर्जन, वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं अन्य स्वीकृतियों में देरी होने से विकास की रफ्तार प्रभावित होती है, इसलिए सभी प्रक्रियाएं तय समय में पूर्ण की जाएं।

उपायुक्त ने एनएचएआई, पथ निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल और आरओबी निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को भू-अर्जन की गति तेज करने और मुआवजा वितरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने भवन मूल्यांकन से जुड़े कार्यों को तत्काल पूरा करने तथा म्यूटेशन, दाखिल-खारिज और लगान रसीद से संबंधित कार्यों को ससमय निष्पादित करने के लिए सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया।

उपायुक्त ने कहा कि विकास योजनाओं की प्रगति को बनाए रखने के लिए प्रत्येक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के प्रति संवेदनशील रहें और जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top