विकास योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : स्मृता कुमारी 

Advertisements

विकास योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : स्मृता कुमारी 

गुणवत्ता-समयबद्धता और पारदर्शिता सर्वोपरि : उप विकास आयुक्त

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में संचालित विकास योजनाओं की सघन समीक्षा और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में CSR, SCA, DMFT अनटाइड फंड मद से क्रियान्वित विकास योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिले की विभिन्न कंपनियों एवं औद्योगिक इकाइयों द्वारा CSR मद से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई, साथ ही आगामी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित एजेंसियों एवं अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि विकास योजनाओं में गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए तथा लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए।

डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराए जाएं, ताकि खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास को गति मिल सके। उन्होंने अनटाइड फंड के तहत संचालित योजनाओं की भी बारी-बारी से समीक्षा कर समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि CSR अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों को विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए गए।

साथ ही निर्णय लिया गया कि शिक्षा क्षेत्र में विद्यालयों के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जाएगा, स्वास्थ्य क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ किया जाएगा, पोषण संबंधी योजनाओं को बढ़ावा दिया जाएगा तथा पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण करने के भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा कंबल वितरण को लेकर निर्देश दिया गया कि वितरण प्रक्रिया में आधार कार्ड अनिवार्य होगा और कंबल वितरण से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त के अलावा महाप्रबंधक, उद्योग विभाग, विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top