



विकास योजनाओं में लाएं तेजी : उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता (SCA), जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) एवं अनटाइड फंड से संचालित योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने लंबित विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी।
अनटाइड फंड के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किया जाए। साथ ही विशेष केंद्रीय सहायता और डीएमएफटी के अंतर्गत चल रही योजनाओं को सुनियोजित ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, भवन प्रमंडल एवं ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, योजना विभाग के अधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
