विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता को मिलेगी बेहतर सुविधाएं : अन्नपूर्णा देवी 

Advertisements

विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता को मिलेगी बेहतर सुविधाएं : अन्नपूर्णा देवी 

केंद्रीय मंत्री ने विधायक नागेंद्र महतो संग सरिया में 16 योजनाओं का किया शिलान्यास, कर्णोडीह हाई स्कूल में बाउंड्री वॉल निर्माण का भी शुभारंभ

डीजे न्यूज, सरिया(गिरिडीह) : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बगोदर विधायक नागेंद्र महतो के साथ मिलकर सरिया थाना क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी। उन्होंने सरिया थाना क्षेत्र के कर्णोडीह हाई स्कूल में चारदीवारी (बाउंड्री वॉल) निर्माण का शिलान्यास किया। इसके बाद वे सरिया नगर पंचायत पहुंचीं, जहां उन्होंने कुल 16 विभिन्न योजनाओं का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया।कार्यक्रम की शुरुआत कर्णोडीह हाई स्कूल से हुई, जहां मंत्री महोदया ने स्कूल परिसर में सुरक्षित एवं सुंदर बाउंड्री वॉल बनाने के लिए शिलान्यास किया। यह निर्माण छात्रों की सुरक्षा और स्कूल के बेहतर माहौल के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। शिलान्यास के बाद अन्नपूर्णा देवी सरिया नगर पंचायत पहुंचीं, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और जीवन स्तर में सुधार होगा। संबोधन के पश्चात सांसद और विधायक ने संयुक्त रूप से शिलापट (शिलान्यास पट्टिका) का अनावरण किया। इन 16 योजनाओं में विभिन्न क्षेत्रों जैसे सड़क, जलापूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्य शामिल हैं, जिनसे सरिया नगर पंचायत और आसपास के इलाकों को व्यापक लाभ होगा।यह कार्यक्रम विकास और जन-कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। स्थानीय लोगों ने मंत्री और विधायक का जोरदार स्वागत किया तथा इन योजनाओं के शीघ्र पूर्ण होने की उम्मीद जताई। मौके पर मनीष कुमार मंडल, विनोद यादव, बबलू मंडल, अजय यादव, नकुल मंडल, देवनाथ राणा, प्रहलाद सिंह, गजाधर यादव, युधिष्ठिर मंडल, लक्ष्मण राम, सुखदेव दास, अशोक तुरी, केदार मोदी, शिवधन मंडल, शैलेश कुमार, हरिहर मंडल, रामचंद्र मंडल, गोपाल यादव, नकुल पांडे, परमेश्वर मोदी, सचीन सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top