

विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : रामनिवास यादव
डीएमएफटी, एससीए और अनटाइड फंड योजना की उपायुक्त ने की समीक्षा
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने कहा कि “विकास के कार्यों को किसी भी सूरत में लंबित न रखें। गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से समय पर पूरा करें।”
सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में अनटाइड फंड, विशेष केंद्रीय सहायता (SCA) एवं जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों से विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं का तुरंत समाधान किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि “एजेंसी की वजह से कोई भी विकास कार्य रुकना नहीं चाहिए।” साथ ही डीएमएफटी मद से चल रही योजनाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, स्वच्छता, स्किल डेवलपमेंट और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त यादव ने कहा कि सभी चयनित योजनाओं का कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए ताकि निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कमी न मिले। उन्होंने यह भी कहा कि योजनाओं का चयन खनिज प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक जरूरतों और स्थानीय जनसहयोग के आधार पर किया जाए, ताकि विकास का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
