
विजिलेंस की टीम ने ली ट्रेन ठहराव की जानकारी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
रेलवे विजिलेंस की टीम बुधवार को फुलारीटांड़ पहुंची। टीम ने नागरिक विकास मंच के प्रतिनिधियो से मुलाकात की औऱ ट्रेन ठहराव को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बाबत जानकारी हासिल ली। इस दौरान फुलारीटांड के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार विश्वकर्मा ने टीम को बताया कि दो माह पूर्व सांसद सीपी चौधरी के प्रयास से तीन एक्सप्रेस ट्रेन धनबाद-रांची इंटरसिटी, वनांचल व रांची गोड्डा एक्सप्रेस के फुलारीटांड़ स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी मिलने की सूचना ग ई थी। दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी रेलवे की ओर से कोई ठोस पहल नहीं किया गया। पूर्व में फुलारीटांड़ में उक्त ट्रेनों का ठहराव था, लेकिन कोरोना काल के बाद से बंद है। जिससे स्थानीय लोगों में रेलवे प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है। टीम में एसआई रामलाल राम, बीके सिंह, राजेश कुमार थे।