

विज्ञान मेला में भैया-बहनों ने दिखाई वैज्ञानिक प्रतिभा
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में भैया- बहनों की सृजनात्मकता एवं वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित करने के लिए गणित विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।
बाघमारा थाना के अवर निरीक्षक राकेश कुमार, योगेंद्र प्रसाद सिंह,विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष माधव सिंह, सचिव विनय कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल एवं विद्यालय प्राचार्य संतोष कुमार झा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलितकर मेला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्राचार्य ने मंचासीन अतिथियों का परिचय करवाया और विज्ञान मेला का उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कहा भैया-बहनों को प्राचीन व अर्वाचीन उपलब्धियों से अवगत कराते हुए कहा कि क्रिया-आधारित अध्ययन, अवलोकन एवं अन्वेषण प्रवृत्ति का विकास करना एवं वैज्ञानिक नवाचार को विकसित करने में यह मेला सहायक सिद्ध होता है। विद्या भारती के विद्यालयों में भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास पर विशेष रूप से बल दिया जाता है। मेला में शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग के भैया-बहनों ने गणित, विज्ञान एवं वाणिज्य में विभिन्न विषयों को लेकर प्रदर्श प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय सचिव विनय कुमार पाण्डेय ने भैया-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय गणित -विज्ञान मेला का आयोजन करता आ रहा है ताकि भैया-बहनों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित हो सके। निर्णायक के रूप में बाघमारा महाविद्यालय से आए हुए व्याख्याता एवं बीसीसीएल एरिया वन, ब्लाॅक दो एरिया एवं क्षेत्र संख्या तीन महेशपुर प्रोजेक्ट के अभियंता/विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में शिशु , बाल, किशोर और तरुण वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विज्ञान विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहन प्रांतीय स्तर पर 30 अगस्त से 01सितंबर तक बाघमारा में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जबकि गणित विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहन प्रांतीय स्तर पर 19 व 20 सितंबर को बिरसानगर, जमशेदपुर विद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।विद्यालय के सभी आचार्य-दीदी जी के सहयोग से मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
