

विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत,
जयराम हार्डकॉक इंडस्ट्रीज का मामला,
आश्रित को मुआवजा देने की मांग को ले ग्रामीणों ने किया हंगामा,
गोविंदपुर के बागसुमा का रहने वाला था मृत मजदूर निताई
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंघियाटांड़ के पास संचालित जयराम हार्डकॉक इंडस्ट्रीज में शुक्रवार की देर शाम विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से निताई कुंभकार नामक मजदूर की मौत हो गई। घटना रात आठ बजे की है। एलपी ट्रक में हार्ड कोक कोयला लोडिंग के पश्चात मजदूर निताई भट्ठा के गेट के बाहर उस पर तिरपाल बांध रहा था। इसी क्रम में वह ऊपर खींची गई बिजली तार के चपेट में आकर जख्मी होकर नीचे गिर गया। लोगों ने उसे इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल धनबाद ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत मजदूर निताई कुंभकार गोविंदपुर स्थित बागसुमा का रहने वाला बताया जाता है। घटना की सूचना पाकर बलियापुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पुलिस जुट गई है। इधर करंट से मजदूर की मौत की घटना का समाचार पाकर काफी संख्या में ग्रामीण उक्त हार्डकोक भट्ट के समक्ष जुट गए और हो हंगामा करने लगे। ग्रामीण मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को समझाने में जुटी है। थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने भी बताया कि करंट लगने से मजदूर की मौत हुई है। समाचार लिखे जाने तक हार्डकोक भट्ट के समक्ष काफी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं।
