
विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर थाना क्षेत्र के मेट्रो हार्डकोक भट्ठा के समीप मंगलवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से गाय व बैल की मौत हो ग ई। मृत मवेशी भिखराजपुर के कृष्ण महतो एवं इसराइल अंसारी की बताई जाती है। दोनों मवेशी चारा खाने के दौरान वहां लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के खंभे एवं अर्थ तार के संपर्क में आ गया था। लोगों ने बताया कि मवेशियों के तार की चपेट में आने के बाद काफी धुआं निकल रहा था। घटना के बाद अगल-बगल के काफी संख्या में लोग जुट गए लोग। वे घटना के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। सूचना पाकर बलियापुर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य व भाकपा माले के युवा नेता रोहित कुमार महतो, मुखिया दिलीप महतो, पंचायत समिति सदस्य, दिवाकर महतो, विष्णु महतो, सदर मुश्ताक आलम आदि घटनास्थल पर पहुंचे। बिजली विभाग के पदाधिकारी से संपर्क कर मुआवजा की मांग करने लगे। घटना को लेकर ग्रामीण एवं किसानों में कॉफी आक्रोश है। घटना के संबंध में बलियापुर पुलिस एवं बिजली विभाग को सूचना दे दी गई है।