Advertisements

विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के दावों की पोल खोलती गिरिडीह की स्थिति : निर्मल झुनझुनवाला
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा है कि गिरिडीह में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की बदहाली को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। पिछले 25 वर्षों में हजारों करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद भी शहर में हल्की बारिश या बिजली की चमक से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निष्पक्ष एजेंसी से सोशल ऑडिट कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।