



विद्यार्थियों को योग व मार्शल आर्ट्स का मिला प्रशिक्षण

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): झरिया युवा मंच तथा समृद्धि शाखा झरिया के तत्वावधान में
अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर सोमवार को बालिका विद्या मंदिर में योग एवं मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, मानसिक एकाग्रता एवं आत्मरक्षा जागरूकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित शिविर का शुभारंभ प्रशिक्षक विनायक वैभव ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
विद्यार्थियों को योगासन, प्राणायाम, बुनियादी मार्शल आर्ट्स तकनीकें तथा आत्मरक्षा से संबंधित उपाय सिखाए गए।
प्रशिक्षक ने कहा कि विद्यार्थी तभी प्रगति कर सकते हैं, जब शरीर, मन और अनुशासन तीनों का संतुलन बना रहे। योग और मार्शल आर्ट्स न केवल स्वास्थ्य में सुधार लाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण भी विकसित करते हैं।
मौके पर प्राचार्या पूनम गोयल, जूनियर विंग इंचार्ज रूमा साहा के अलावे झरिया शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, समृद्धि शाखा अध्यक्षा जया अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक गौतम अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, नेहा जालान थे।
