विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पर जताई गंभीर चिंता, अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों को नोटिस भेजने का निर्देश

Advertisements

विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पर जताई गंभीर चिंता, अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों को नोटिस भेजने का निर्देश

शिक्षकों की ई-विद्यावाहिनी उपस्थिति शून्य रहने पर वेतन काटने का आदेश

डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा बैठक

डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्याह्न भोजन) योजना अंतर्गत जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक एवं शिक्षा विभाग की कार्य समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

विद्यालयों में उपस्थिति और मिड-डे मील की समीक्षा

बैठक में बताया गया कि जिले के सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित है, लेकिन नामांकित छात्र संख्या की तुलना में जून माह में आच्छादन बहुत कम रहा। डीसी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों को नोटिस भेजा जाए और बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों से प्रतिदिन 100% एसएमएस (SMS)अपडेट सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि एल्बेंडाजॉल व IFA की गोलियां सभी छात्रों को नियमित रूप से दी जाएं।

शिक्षकों की उपस्थिति और अनुशासन

ई-विद्यावाहिनी एप पर शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पाया कि जून माह में कुछ शिक्षकों की उपस्थिति शून्य रही। इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा किउपस्थिति में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई होगी।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मध्याह्न भोजन बच्चों को निर्धारित मेनू, मात्रा और पौष्टिकता के मानकों के अनुसार ही उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को शुद्ध, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना अनिवार्य है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में यूडाइस अपडेट रखने, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की नियमित समीक्षा तथा स्कूल स्टेप डिलीवरी की प्रगति पर भी चर्चा हुई। संबंधित अधिकारियों को सभी बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति, नगर पंचायत जामताड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top